आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ था. आलिया भट्ट ने अभी तक जितनी फिल्में की हैं, उनमें वे अलग ही रूप में नजर आई हैं.
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर से पहली बार 11 साल की उम्र में मिली थीं. तभी से वो उन्हें पसंद करती हैं. आज दोनों शादी कर चुके हैं और उनकी 2 साल की बेटी है राहा.
साल 2021 में खोला था अपना प्रोडक्शन हाउस, जिसका नाम इटरनल सनशाइन है, इसके अलावा आलिया का एक क्लोथिंग ब्रांड भी है एडामामा.