भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
नामांकन दाखिल एक बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम बनने की उम्मीद है, जिसमें देश भर के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नितिन नबीन कौन हैं...
बता दें कि नितिन नबीन अभी बिहार सरकार में पथ निर्माण और नगर विकास मंत्री हैं. नितिन पटना के बांकीपुर सीट से 5 बार से विधानसभा चुनाव जीतते आए हैं.
नितिन कायस्थ समाज से आते हैं. इस समय बिहार मंत्रिमंडल में कायस्थ समाज से वो इकलौते मंत्री हैं.
उनके पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा भी भाजपा के कद्दावर नेता थे. पिता के निधन के बाद नितिन उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.
नितिन नबीन ने अपनी राजनीति की शुरुआत भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) से की. राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उन्होंने युवाओं को संगठन से जोड़ने का काम किया.
भाजपा ने नितिन को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाकर एक अहम जिम्मेदारी सौंपी थी. वहां उन्होंने बूथ लेवल मैनेजमेंट, संगठन विस्तार और चुनावी तालमेल पर खास फोकस किया. नतीजतन छत्तीसगढ़ में पार्टी को बड़ी और निर्णायक जीत मिली.
नितिन नबीन पांच बार विधायक, अनुभवी संगठनकर्ता और जनसेवा के प्रति समर्पित नेता हैं.
यही वजह है कि जब पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को और धार देने की जरूरत महसूस हुई, तो नेतृत्व की नजर नितिन नवीन पर जाकर ठहरी.