लीलावती अस्पताल में खोपड़ी, हड्डियां मिलने से हड़कंप, भारत में इन जगहों पर होता है काला जादू 

मुंबई के फेमस लीलावती हॉस्पिटल में काले जादू के सबूत मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.

मौजूदा ट्रस्टियों के कार्यालय की फर्श के नीचे से कलश मिले हैं, जिसमें चावल, बाल, खोपड़ी,  इंसानी हड्डियां और तंत्र प्रथाओं से जुड़ा सामान मिला है.

बता दें कि भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां धड़ल्ले से काला जादू किया जाता है. आइए जानते हैं उन जगहों के नाम...

असम में कुशाभद्रा नदी के पास आपको खोपड़ियां और हड्डियां मिलेंगी. यहां सबसे ज्यादा काला जादू किया है. यहां सूनसान जगहों पर तांत्रिक काला जादू करते हैं. 

कहा जाता है कि वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर अघोरी मृत शरीर के अवशेष को खाते हैं. इस घाट पर भी छुपकर काला जादू होता है. 

काला जादू के लिए कोलकाता सबसे ज्यादा फेमस है. यहां के निमतला घाट पर अघोरी जलाए गए अवशेषों को खाते हैं और साधना भी करते हैं.

असम का मायोंग गांव भी काले जादू के लिए काफी मशहूर रहा है. कहा जाता है कि इस गांव के हर इंसान को काला जादू आता है. 

हैदराबाद के सुल्तान शाही को काला जादू का एक्टिविटी का सेंटर माना जाता है. यहां अलग-अलग तरह के बाबा आते हैं, जो काला जादू करके पैसा कमाते हैं.