फेद बालों को काला बना सकती है 1 चुटकी हल्दी, नेचुरली काले होगें सारे बाल

आज के समय में सफेद बालों की समस्‍या से ज्‍यादातर लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है.

सफेद बालों को काला बनाने के लिए तरह तरह के कलर और हेयर डाई मिलते हैं, लेकिन उसमें  मौजूद कैमिकल काफी नुकसानदायक भी होता है.

ऐसे में आज हम आपको घर में बनने वाले हेयर डाई के बारे में बताने जा रहे है, जिसके इस्‍तेमाल से आपके बाल नेचुरली काले होंगे.

सफेद बालों को काला करने के लिए आपको करीब 2 चम्मच हल्दी को एक कड़ाही या तवे पर डालकर काले होने तक भून लें.

अब 1 चम्मच चायपत्ती को 1 कप पानी में 4-5 मिनट तक उबालें और फिर इसमें काली हल्दी और थोड़ा एलोवेरा जेल मिला लें.

चाहे तो इसमें एक विटामिन ई कैप्सूल का तेल निकाल कर डाल सकते है, और फिर इसमें 2 चम्मच मेहंदी मिलानी है.

इन सभी चीजों का पेस्‍ट बनाने के बाद इसे करीब 2 घंटे तक बालों पर लगाकर रखें और फिर बालों को नॉर्मल पानी से धो लें.

हल्दी, चाय पत्ती, मेहंदी और एलोवेरा जेल से तैयार इस रेमेडी को आप हफ्ते में 1 बार जरूर इस्तेमाल करें, इससे बाल नेचुरली काले होते है.