दुनिया के ऐसे देश, जहां क्रिसमस मनाने पर हो सकती है जेल, जानें वजह

25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग क्रिसमस ट्री को सजाने से लेकर, उपहार खरीदने तक तरह तरह की तैयारियों को लेकर उत्सुक रहते हैं. 

क्रिसमस के खास मौके पर केवल ईसाई धर्म के लोग ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी इसे धूमधाम से मनाते हैं.

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां क्रिसमस मनाने पर जेल हो सकती है. आइए जानते हैं...

ब्रुनेई में क्रिसमस मनाने के खिलाफ सख्त कानून है. यहां क्रिसमस बैन है. अगर कोई नियम तोड़ता है तो उसे 5 साल तक की कैद या भारी जुर्माना भुगतना पड़ सकता है.

उत्तर कोरिया में क्रिसमस बैन है क्योंकि यहां सभी धार्मिक कामों पर रोक है. ईसाई धर्म से जुड़े किसी भी तरह के उत्सव करने पर जेल भी हो सकती है. 

सोमालिया ने साल 2015 में सुरक्षा जोखिमों और धार्मिक वजहों का हवाला देते हुए क्रिसमस और नए साल पर बैन लगा दिया था. यहां सार्वजनिक उत्सव मनाने पर जेल हो सकती है.

सऊदी अरब ने हाल ही के कुछ सालों में सामाजिक पाबंदियों में ढील दी है लेकिन सार्वजनिक क्रिसमस उत्सव अभी भी कानूनी तौर पर मंजूर नहीं किया गया.

कजाकिस्तान में क्रिसमस पर प्रतिबंध है. अधिकारियों का कहना है कि यह रीति रिवाज राष्ट्रीय संस्कृति के खिलाफ है.

लीबिया और भूटान में भी क्रिसमस की कोई आधिकारिक छुट्टी नहीं है और सार्वजनिक उत्सव पर कड़ी पाबंदी है. यहां सार्वजनिक उत्सव मनाने पर प्रशासनिक कार्यवाही हो सकती है.