OMG! बाल के साथ धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे इंसान के ये 4 अंग
आज के दौर में बाल झड़ने की समस्या बहुत आम हो गई है. जीवनशैली में बदलाव के कारण कुछ लोगों के बाल बिल्कुल ही खत्म हो गए हैं.
लेकिन आपको बता दें कि भविष्य में बाल के साथ-साथ इंसान के कुछ ऐसे भी अंग हैं, जो गायब हो जाएंगे. आइए जानते हैं...
पहले कठोर और कच्चा खाना चबाने में Wisdom tooth मदद करता था. लेकिन अब पका और नरम खाना खाने से इसकी जरूरत कम हो गई है.
टेलबोन हमारे पूर्वजों की पूंछ का अवशेष भाग है. लेकिन अब कुर्सियों और समतल जगहों पर बैठने के कारण इसका इस्तेमाल कम हो गया है.
पहले अपेंडिक्स कठोर खाने को पचाने में मदद करता था. लेकिन अब पका औप हल्का खाना खाने के कारण इसका उपयोग कम होता है.
हमारे पूर्वज कान की मांसपेशियों से आवाज़ की दिशा पकड़कर खतरे का पता लगाते थे. लेकिन आज इन मांसपेशियों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है.
आज के दौर में कम मेहनत और तकनीक के ज्यादा इस्तेमाल ने हमारे शरीर की जरूरतें बदल दी हैं.
रिसर्चर्स बताते हैं कि बदलते खान-पान, लाइफस्टाइल और पर्यावरण के कारण हज़ारों सालों में हमारे अंग बदल सकते हैं.
भविष्य में हमारे बाल और शरीर के कुछ अंग गायब हो सकते हैं.