जान्हवी कपूर ने 'संस्कारी' स्टाइल में मनाया नवरात्रि का जश्न, साझा की खूबसूरत तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की टीम के साथ पारंपरिक अंदाज में नवरात्रि का जश्न मनाया.
जान्हवी कपूर ने जश्न के कुछ खूबसूरत लम्हों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
इस दौरान जान्हवी, वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है.
जान्हवी कभी अकेले पोज दे रही हैं, कभी सान्या के साथ नजर आ रही हैं, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है.
एक फोटो में वह वरुण की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं, दूसरी तस्वीर में वह चॉकलेट खाती दिख रही हैं.
जान्हवी ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''हैप्पी नवरात्रि संस्कारी स्टाइल.''
बता दें कि जान्हवी की आगामी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' एक रोमांटिक ड्रामा है, जो 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'