बॉलीवुड सेलेब्स ने मजेदार तरीके से मनाई होली, देखें तस्वीरें
कल देशभर में होली का जश्न धूमधाम से मनाया गया. होली का रंग बॉलीवुड सेलेब्स पर भी खूब चढ़ा.
हर किसी ने रंगों में रसाबोर होकर होली को अपने-अपने अंदाज में होली मनाई. आइए आपको दिखाते हैं कि किस सेलेब ने कैसे होली मनाई...
बॉलीवुड शहनशाह अमिताभ बच्चन होली का त्यौहार अपने पूरे परिवार के साथ मनाते नजर आए. जिसकी तस्वीरें उनकी नातिन नव्या नवेली ने शेयर की हैं.
वहीं, बी-टाउ की कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत ने होली का पर्व अपने गांव में सेलिब्रेट किया. वो गांव की औरतों के साथ होली का जश्न मनाती नजर आईं.
शिल्पा शेट्टी ने फूलों से लेकर रंगों के साथ होली सेलिब्रेट किया है. इसकी झलक एक्ट्रेस ने वीडियो के जरिए दिखाई है.
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी ने बड़े रोमांटिक अंदाज में होली मनाई है.
बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल जैकी भगनानी और रकुलप्रीत सिंह ने सादगी भरे अंजाद में अपनी पहली होली मनाई है.
बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल पुलिकत सम्राट और कृति खरबंदा भी रोमांटिक अंदाज में होली सेलिब्रेट करते नजर आए.
वहीं, देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति और बेटी संग होली मनाती नजर आईं.