शारदीय नवरात्रि में करें इन चीजों की खरीदारी, मां दुर्गा करेंगी धन की बरसात
हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का बहुत महत्व होता है. साल में 4 नवरात्रि आती है, जिसमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है.
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिन बहुत पवित्र होते हैं.
मान्यता है कि इन 9 दिनों में अगर कुछ विशेष चीजें खरीदी जाएं तो मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होगी और हमारे घर में कभी धन दौलत की कमी नहीं होगी.
आइए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं, जिसे नवरात्रि के दौरान घर लाने से मां दुर्गा प्रसन्न होंगी और हमारे सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी.
नवरात्रि के दौरान, मां दुर्गा के पद चिह्न को घर में लाने से बहुत तरक्की होती है. उनके पदचिह्न शुभ स्थान पर रखकर उनकी विधि विधान से पूजा करें.
हिंदू धर्म में कलश अत्यंत शुभ माना गया है. कलश स्थापना से ही नवरात्रि की शुरुआत होती है.
शारदीय नवरात्रि के दौरान मिट्टी, चांदी, पीतल या सोना का कलश लाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
अगर आप नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा घर में लाते हैं, तो कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होती है. उनकी मूर्ति की पूरे विधि-विधान से पूजा करें.
दुर्गा बीसा यंत्र बहुत चमत्कारी माना जाता है. यदि आप घर में इस चमत्कारी यंत्र को रखते हैं तो, कभी भी धन हानि नहीं होती है. कामकाज में मनचाही सफलता मिलती है.