इस तरह ऐपल ने बनाया र‍िकॉर्ड! 110 अरब डॉलर का सबसे बड़ा शेयर बायबैक करेगी कंपनी

Apple Share Buyback: आईफोन निर्माता टेक कंपनी ऐपल इंक ने फाइनेंश‍ियल ईयर 2024 की चौथी त‍िमाही के नतीजे जारी किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपना पहले का र‍िकॉर्ड तोड़ द‍िया है. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ऐपल इंक ने  110 अरब डॉलर यानी 9.19 लाख करोड़ रुपये का शेयर बायबैक करने को लेकर घोषणा की है. 

इस तरह ये शेयर बायबैक अमेरिकी हिस्ट्री में अब तक का सबसे बड़ा शेयर बायबैक बन जाएगा. इससे पहले साल 2018 में ऐपल ने 100 अरब डॉलर के शेयर बायबैक की घोषणा की थी. अब कंपनी ने अपने प‍िछले र‍िकॉर्ड को ही तोड़ द‍िया है.

अमेरिकी इतिहास में टॉप 10 शेयर बायबैक में 6 का र‍िकॉर्ड ऐपल के नाम है. वहीं, 3 Google की मूल कंपनी Alphabet के हैं. बीते साल 2023 में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्‍फाबेट ने 60.7 अरब डॉलर का बायबैक किया था. 

अगर हभारतीय बाजार की तीन कंपन‍ियों र‍िलायंस, टीसीएस और HDFC बैंक का मार्केट कैप इस बायबैक राश‍ि से ज्‍यादा है. मार्केट रिसर्च फर्म की मानें, तो ऐपल की ये घोषणा पिछले साल घोषित 90 बिलियन डॉलर के शेयर बायबैक से 22 प्रत‍िशत अधिक है.

शेयर बायबैक के ऐलान के अलावा ऐपल ने 25 सेंट (4%) के डिविडेंड का भी ऐलान क‍िया गया. यह पिछली तिमाही से एक परसेंट ज्‍यादा है. इस घोषणा के साथ ही ऐपल के शेयर में 8 प्रत‍िशत तक की तेजी देखी गई. 

शुक्रवार के कारोबार में शेयर की कीमत चढ़कर 184.81 डॉलर पर पहुंच गई. इसके बाद शेयर में आई तेजी से कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 190 बिलियन डॉलर पहुंच गया है.

इससे पहले ऐपल की तरफ से 6 बार बायबैक का ऐलान क‍िया जा चुका है. ऐपल की घोषणा से उम्मीद जताई जा रही है क‍ि कंपनी में आई मंदी में कमी आ रही है.

ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि कंपनी ने भारत में डबल ड‍िज‍िट में वृद्धि दर्ज की है. इसके साथ ही मार्च तिमाही में नया राजस्व रिकॉर्ड बनाया है. कुक ने कहा भारतीय बाजार पर खास ध्‍यान दिया जा रहा है. 

उन्होंने ऐपल की प‍िछली तिमाही की आमदनी में भारत के योगदान पर कहा, ‘हमने (भारत में) मजबूत डबल ड‍िज‍िट की वृद्धि दर्ज की. हम इससे काफी खुश हैं. यह हमारे लिए मार्च तिमाही का नया राजस्व रिकॉर्ड है.

सीईओ टिम कुक ने कहा, 'आप जानते हैं, मैंने पहले भी कहा है...मैं इसे एक अव‍िश्‍वसनीय रूप से रोमांचक बाजार के रूप में देखता हूं. यह हम मुख्य तौर पर इस पर ध्यान दे रहे हैं.' मार्च में खत्‍म वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए एप्पल ने कहा कि उसने 90.8 अरब अमेर‍िकी डॉलर का राजस्व दर्ज किया.

यह पिछले साल की तुलना में चार प्रतिशत कम है. ऐपल 1 अक्टूबर से 28 सितंबर तक के अनुसार फाइनेंश‍ियल ईयर से चलता है.

ऐपल का शेयर बायबैक 1. साल 2018 में पहला शेयर बायबैक 100 बिलियन डॉलर का 2. साल 2019 में ऐपल ने 75 बिलियन डॉलर का शेयर बायबैक किया. 3. साल 2021 में ऐपल ने 90 बिलियन डॉलर का शेयर बायबैक क‍िया.

4. साल 2022 में एप्पल ने 90 बिलियन डॉलर का शेयर बायबैक क‍िया. 5. साल 2023 में ऐपल ने फिर 90 बिलियन डॉलर का शेयर बायबैक किया. 6. ऐपल 2024 में भी रिकार्ड 110 बिलियन डॉलर का शेयर बायबैक करने जा रही है.