जानिए कैसे 300 करोड़ की हवेली बनी आग का गोला, Los Angeles में आग का कहर
लॉस एंजिल्स के रिहायशी इलाकों में फैली भयानक आग का मंजर है. अमेरिका भीषण प्राकृतिक आपदा झेल रहा है.
आग की चपेट में 35 मिलियन डॉलर यानी लगभग 300 करोड़ रुपये का एक आलीशान घर भी आ गया. सैकड़ों बस्तियां तबाह हो गई.
इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं.
जंगल की आग ने सैकड़ों बस्तियों के लगभग 1200 घर जलकर राख हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस बर्बादी की खबरें खूब चल रही हैं.
खास बात ये है कि 300 करोड़ का हवेली नुमा ये घर प्रमुख ऑनलाइन रियल एस्टेट वेबसाइट पर बिक्री के लिए भी लिस्टेड था.
अब इस महंगे घर के आग में दहकने का वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस अगलगी के हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.