क्या है कार संपर्क टैग, कैसे करता है काम?
ट्रैफिक में कभी-कभी ऐसी स्थिति हो जाती है, जहां आपसे तुरंत संपर्क करने की जरूरत होती है.ऐसे में कार संपर्क टैग अच्छा तरीका है.
कार संपर्क टैग एक स्मार्ट QR कोड स्टिकर है. जिसे आपकी कार पर लगाया जाता है.
इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आपकी निजी जानकारी हासिल बिना आपसे संपर्क कर सकता है.
इस टैग के जरिए कोई भी शख्स सिर्फ इस QR कोड को स्कैन करके सीधे आपसे जुड़ सकता है, जिससे आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहती है.
इसमें आपका मोबाइल नंबर या कोई निजी जानकारी नहीं दिखती. यही वजह है कि यह टैग शहरों तेजी से पापुलर हो रहा है.
कार संपर्क टैग को आपकी गाड़ी के विंडशील्ड या पीछे के शीशे पर चिपकाया जाता है.
ऐसे में जब कोई इस QR कोड को स्कैन करता है. तो एक लिंक खुलता है जिससे वह आपसे संपर्क कर सकता है.
खास बात यह है कि कुछ वर्जन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में एक्टिव रहते हैं.