आखिर कैसे हुआ ये करिश्मा? 2025 में फ्लाइट ने भरी उड़ान, 2024 में हुई लैंड, जानिए वजह
क्या आपने अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय की फिल्म ऐक्शन रिप्ले देखी है? इस फिल्म में टाइम ट्रैवल से जुड़ी कहानी दिखाई गई है.
हमने टाइम ट्रैवल से जुड़ी कई कहानियां सुनी हैं. लेकिन ये वास्तविक दुनिया में भी सुनने को मिला है.
दरअसल, कैथे पैसिफिक की फ्लाइट CX880 ने 1 जनवरी 2025 को हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और 31 दिसंबर 2024 को अमेरिका के लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई.
अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे संभव है. तो चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह...
दरअसल, इसके पीछे का कारण है इंटरनेशनल डेट लाइन है. बता दें कि इंटरनेशनल डेट लाइन एक इमेजिनरी लाइन या फिर एक काल्पनिक रेखा है.
ये लाइन प्रशांत महासागर के ठीक बीच में मौजूद है. यह लाइन 2 अलग अलग तारीखों को आपस में बांटती है.
जब कोई फ्लाइट इस लाइन को क्रॉस करती है, तो तारीख बदल जाती है.
पश्चिम की तरफ जाने पर तारीख एक दिन आगे बढ़ जाती है और पूर्व की तरफ जाने पर तारीख एक दिन पीछे चली जाती है.
जैसे अगर आप 1 जनवरी को हांगकांग से फ्लाइट लेते हैं और फ्लाइट इंटरनेशनल डेट लाइन को पार करते हुए लॉस एंजेलिस पहुंचती है, तो वहां की तारीख 31 दिसंबर होगी.