Google Chrome यूजर्स हो जाएं सावधान, CERT-In ने जारी किया अलर्ट

भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है. 

CERT-In ने ये जानकारी दी है कि Google Chrome डेस्कटॉप ब्राउज़र और डेवलपर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटफॉर्म GitLab में सुरक्षा खामियां पाई गई हैं.

जिसका फायदा साइबर अपराधी उठा रहे हैं और वो सिस्टम पर मनमाने कोड चला सकते हैं.

CERT-In ने बताया है कि  Google और GitLab दोनों ने इन समस्याओं के लिए सिक्योरिटी पैच और अपडेट्स जारी कर दिए हैं जिन्हें इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है.

CERT-In के अनुसार, Google Chrome के डेस्कटॉप वर्ज़न में कई खामियां सामने आई हैं. ये समस्या खासतौर पर उसके JavaScript इंजन में हैं जो वेबसाइट्स पर कोड को रन करता है. 

अगर इन खामियों का दुरुपयोग किया गया तो ये ब्राउज़र की परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी दोनों को प्रभावित कर सकता है.

एजेंसी ने चेतावनी दी है कि कोई भी दूरस्थ हमलावर यूज़र्स को एक स्पेशल वेबसाइट लिंक भेजकर इन कमजोरियों का फायदा उठा सकता है. 

इसके ज़रिए हैकर संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं, सिक्योरिटी बाईपास कर सकते हैं या सिस्टम पर मनमाना कोड चला सकते हैं.

CERT-In ने Chrome और GitLab यूज़र्स को सलाह दी है कि वे अपने सॉफ्टवेयर को तुरंत अपडेट करें और किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या लिंक पर क्लिक करने से बचें.