नवरात्रि में करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण
मां दुर्गा को समर्पित नवरात्रि का आज सातवां दिन है. आज के दिन मां कालरात्रि की आराधना की जाती है.
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र और पूजनिय माना गया है. ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है.
ऐसे में नवरात्रि के समापन से पहले तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
आइए आपको बताते हैं तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय...
ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा ने लक्ष्मी, पार्वती, और सरस्वती के अंश से अवतार लिया था. ऐसे में नवरात्रि में तीनों देवियों के साथ तुलसी की भी पूजा करनी चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
नवरात्रि में तुलसी के पौधे के पास एक दीपक जरूर जलाना चाहिए. इससे घर के वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है.
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है, तो नवरात्रि के समापन से पहले तुलसी का पौधा लगा लें. घर के ईशान कोण में तुलसी लगाने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.
नवरात्रि में सूर्य के समक्ष तुलसी को जल अर्पित करना शुभ होता है. जल करने के बाद 'महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते' मंत्र का जाप करें. इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)