पहले चंद्र ग्रहण पर बदल जाएगा इन 4 राशि के जातकों का भाग्य, बढ़ेगा पद और मिलेगा पैसा
ज्योतिष के अनुसार चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण दोनों का अलग महत्व है. हालांकि, ये एक खगोलीय घटना है, लेकिन इसका लोगों के जीवन पर बड़ा असर पड़ता है.
दरअसल, सनातन हिंदू धर्म में ग्रहण को अच्छा नहीं मानते हैं, क्योंकि इस समय में नकारात्मकता बढ़ जाती है. इस कारण ग्रहण में कोई भी शुभ काम नहीं करते है.
ज्योतिष की मानें, तो इस साल 25 मार्च को चंद्र ग्रहण लग रहा है. इस दिन होली भी है. इसलिए इसका असर आपके करियर, आर्थिक स्थिति, सेहत और रिश्तों पर भी पड़ सकता है.
वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए ये घड़ी खुशखबरी लेकर आएगी. इसका उनके करियर में प्रभाव पड़ेगा. साथ ही तरक्की और धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. आइए बताते हैं, किन राशि के जातकों को इसका लाभ होगा.
मेष राशि: चंद्र ग्रहण मेष राशि के जातकों के लिए शुभ हो सकता है. इसके असर से जीवन में सुख-सौभाग्य बढ़ेगा. साथ ही नौकरी करने वालों को भी लाभ हो सकता है.
जल्द नौकरी में बदलाव के योग बन सकते हैं. व्यापारी वर्ग के लिए भी चंद्र ग्रहण शुभ हो सकता है. व्यापार का विस्तार संभव है. अचानक धन लाभ हो सकता है.
वृषभ राशि: यह चंद्र ग्रहण वृषभ राशि के जातकों की किस्मत चमकाने वाला है. आपको हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा और आसानी से सारे काम बनते जाएंगे. नौकरी करने वाले जातकों को कोई महत्वपूर्ण पद मिल सकता है.
आपको अहम जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं और आप बखूबी इन्हें निभाएंगे. आपकी छवि बेहतर होगी. वेतनवृद्धि मिलेगी. व्यापारी वर्ग का मुनाफा बढ़ेगा. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. साथ ही मानसिक शांति महसूस करेंगे.
कन्या राशि: यह चंद्र ग्रहण कन्या राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रह सकता है. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. ज्ञान से पहचान मिलेगी.
आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. नौकरी करने वालों को प्रमोशन की खुशखबरी मिल सकती है. व्यापार में बड़ी डील पक्की हो सकती है. परिवार में खुशहाली रहेगी.
धनु राशि: चंद्र ग्रहण का शुभ फल धनु राशि के जातकों को करियर में तरक्की के रूप में मिल सकता है. आपको नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. मौजूदा नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है.
ये समय आपकी इच्छापूर्ति करने वाला है. आपको सफलताएं मिलेंगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. परिवार में सभी सदस्यों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)