साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कल, इन 3 राशि वालों को रहना होगा सतर्क
इस साल का दूसरा और आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को है.
जब धरती सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है और अपनी छाया चांद पर डालती है, तब चंद्र ग्रहण होता है.
यह पूरा ग्रहण लगभग 3 घंटे 28 मिनट तक चलेगा और भारत के सभी हिस्सों में आसानी से दिखाई देगा.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण के समय सूतक काल लगता है, जिसे अशुभ काल कहा जाता है.
ज्योतिष के मुताबिक, यह चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए थोड़ी मुश्किलें लेकर आ सकता है. आइए जानते हैं उन राशियों के नाम...
ये चंद्र ग्रहण वृषभ राशि वालों के लिए अशुभ हो सकता है. इन्हें स्वास्थ्य और व्यापार में परेशानी हो सकती है.
तुला राशि के लोगों को खास सतर्क रहने की जरूरत है. इन लोगों मानसिक तनाव और धन के मामलों में नुकसान झेलना पड़ सकता है.
कुंभ राशि में तो ग्रहण लग ही रहा है, इसलिए उनके लिए यह समय काफी संवेदनशील माना जा रहा है.