चंद्र ग्रहण- शनि की उल्‍टी चाल बनेगी इन 3 राशियों के लिए आफत, जानें

साल 2025 का आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगने जा रहा है. ये ग्रहण बेहद खास है क्योंकि ये भारत में भी नजर आएगा.

लेकिन चिंता की बात ये है कि चंद्र ग्रहण के ही दिन शनि की वक्री चाल रहेगी. 13 जुलाई से लेकर 28 नवंबर तक शनि वक्री ही रहेंगे.

ये संयोग कई सालों बाद बन रहा है, जब चंद्र ग्रहण के दिन शनि उल्‍टी चाल चलने वाले हैं.

शास्त्रों के अनुसार, ये स्थिति 3 राशि के जातकों के लिए काफी काफी कष्‍टदायी हो सकती है.

चंद्र ग्रहण के बाद 15 दिन तक इन राशियों को संभलकर रहना होगा. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां...

सिंह राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण अशुभ हो सकता है. इन पर शनि की ढैय्या चल रही है. इनके करियर में समस्या हो सकती है. कोई गलती करने से बचें.

तुला राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण अनुकूल नहीं रहेगा. शनि की उल्‍टी चाल इन्हें नकारात्‍मक फल दे सकती है. गुप्‍त शत्रु सक्रिय रहेंगे. चोट लग सकती है. बजट बिगड़ेगा. 

मीन राशि वालों को चंद्र ग्रहण और वक्री शनि समस्‍याएं दे सकते हैं. आर्थिक तंगी महसूस हो सकती है. खर्च ज्‍यादा रहेगा. यात्रा टालना बेहतर रहेगा.