विश्वकर्मा पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, पूरी होगी सभी मनोकामना 

देवों के शिल्पी और वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर साल 17 सितंबर के दिन मनाई जाती है. 

विश्वकर्मा जी को विश्व को पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है. 

इस दिन खास तौर पर औजारों, निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों, दुकानों, कारखानों आदि में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है.

ऐसी मान्यता है कि जो लोग इस दिन विधि विधान से भगवान विश्कर्मा की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करते हैं, उनके कारोबार में दिन-रात तरक्की होती है.

आइए जानते हैं विश्वकर्म जयंती पर किन मंत्रों का जाप करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है... 

ओम आधार शक्तपे नम:. ओम् कूमयि नम:. ओम अनन्तम नम:. पृथिव्यै नम: मंत्र.

ॐ धराधराय नमः ॐ स्थूतिस्माय नमः ॐ विश्वरक्षकाय नमः ॐ दुर्लभाय नमः

ॐ स्वर्गलोकाय नमः ॐ पंचवकत्राय नमः ॐ विश्वलल्लभाय नमः ॐ धार्मिणे नमः