इंसान के ये 6 लक्षण उन्हें पहुंचाते हैं नर्क के द्वार, तुरंत बना लें दूरी

गरुड़ पुराण में जीवन के बाद की दुनिया के बारे में विस्तार से बताया गया है. 

गरुड़ पुराण के अनुसार जो व्यक्ति अच्छे कर्म करते हैं, वो स्वर्ग जाते हैं. वहीं, बुरे कार्य करने वाले को नर्क जाना पड़ता है. 

गरुड़ पुराण में इसांनों के उन लक्षणों का जिक्र किया गया है, जो उन्हें नर्क के द्वार ले जाते हैं. आइए जानते हैं...

जो व्यक्ति अपना आपा खो देता है, हर किसी पर गुस्सा करता है. उनका नर्क जाना तय है. ऐसे में आप ये आजत तुरंत छोड़ दें.

जिस व्यक्ति की वाणी कटु है, जो हमेशा दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. ऐसे लोग नर्क जाते हैं.

जिसके अंदर स्वार्थ और लालच रहता है, नर्क के भागी बनते हैं. हमेशा अपने बारे में सोचने वाले लोगों को नर्क में कठोर से कठोर सजा दी जाती है.

जो लोग खुद पाप नहीं करते हैं, लेकिन पापियों की संगति में रहते हैं, उन्हें कुलहीन कहा जाता है. वो मरने के बाद नर्क में जाते हैं.

जो लोग अपने से बड़ों का या मां-बाप का अपमान करते हैं, उन्हें मरने के बाद भी चैन नहीं मिलता.