ChatGPT से हुई बातचीत पर कंपनी की नजर?
प्राइवेसी
और डेटा सेफ्टी पर दें ध्यान
आजकल दुनियाभर में ChatGPT सबसे ज्यादा यूज होने वाला चैटबॉट है.
ऐसे में यदि आप भी इसका यूज करते हैं तो इसकी प्राइवेसी और डेटा स्टोरेज से जुड़ी चीजें इन बातों को जानना अतिआवश्यक है.
OpenAI की प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार, ChatGPT के साथ आपकी बातचीत को रिव्यू किया जा सकता है.
OpenAI अपने मॉडल को बेहतर बनाने के लिए ChatGPT से होने वाली बातचीत का यूज कर सकती है.
हालांकि कंपनी का कहना है कि वह डेटा उसी डेटा का यूज करती है, जिससे यूजर की पहचान जाहिर न हो सके.
ऐसे में यदि आप चाहें तो ChatGPT की सेटिंग में जाकर चैट हिस्ट्री को डिसेबल कर सकते हैं, जिसे आपका डाटा कोई नहीं यूज कर सकेगा.
वहीं, बिना चैट हिस्ट्री वाली बातचीत 30 दिनों बाद सिस्टम से परमानेंटली डिलीट हो जाती है, जिसे दोबारा रिकवर नहीं किया जा सकता है.
ChatGPT के पास आपकी उन्हीं फाइल्स की एक्सेस होती है, जिसे अपलोड या बातचीत के दौरान शेयर की जाती है.
हालांकि अपलोडेड फाइल्स भी एक तय समय के बाद कंपनी के सिस्टम से डिलीट हो जाती हैं.