छोटी दिवाली के दिन यम का दीपक जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना होगा नुकसान
हिन्दू धर्म में छोटी दिवाली या नरक चुतर्दशी के दिन यमराज की पूजा करने का विधान भी है. इस दिन यम का दीपक भी जलाया जाता है.
मान्यता है कि छोटी दिवाली के दिन यमराज का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है और घर में सुख-शांति भी आती है.
छोटी दिवाली की शाम को पूजा करने के बाद घर के बाहर दक्षिण दिशा में यम के नाम का दीपक जलाना चाहिए.
यम का दीपक जलाने के बाद ना ही मुड़कर उस ओर देखना चाहिए और न ही अगले दिन तक उस जगह पर जाना चाहिए.
ध्यान रखें कि यम का दीपक चौमुखी होना चाहिए और मिट्टी के दीए का इस्तेमाल आपको इसमें करना चाहिए.
वहीं, यदि आप घर के सभी लोगों के साथ यम का दीपक जलाते हैं तो इसे शुभ माना जाता है.
इस दीपक को जलाने के बाद पहले घर के चारों कोनों में ले जाना चाहिए फिर घर के बाहर दक्षिण दिशा में रखना चाहिए इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है.
यम का दीपक जलाते समय आपको यमराज का ध्यान करना चाहिए और उनसे सुख-समृद्धि की कामना करनी चाहिए.
यम का दीपक अगर आप भी जलाने वाले हैं तो छोटी दीपावली के दिन गलती से भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.