अहमदाबाद बनने जा रहा है कॉमनवेल्थ गेम्स का मेजबान, जानिए सबसे ज्यादा मेडल किस भारतीय खिलाड़ी के है नाम
कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन भारत में होगा, जिसकी मेजबानी अहमदाबाद करेगा. ये देश के लिए गर्व का बड़ा मौका है.
26 नवंबर को ग्लास्गो में कॉमनवेल्थ गेम्स महासंघ की आम सभा में इसके आधिकारिक ऐलान होने की उम्मीद है.
इससे पहले 2010 में इन गेम्स का दिल्ली में शानदार आयोजन हुआ था, जिसने पूरी दुनिया में भारत की मेजबानी क्षमता का लोहा मनवाया था.
अहमदाबाद में होने वाले इन खेलों से देश के युवा खिलाड़ियों को बड़ा मौका मिलेगा और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाई मिलेगी.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले खिलाड़ी जसपाल राणा हैं.
शूटिंग के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कुल 15 पदक अपने नाम किए हैं, जिनमें 9 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
वहीं, दूसरे नंबर पर 13 मेडल के साथ टेबल टेनिस स्टार अचंता शरत कमल है, जिन्होंने 7 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज जीता है.
जबकि भारत की सबसे सफल महिला खिलाड़ी के तौर पर शूटर अंजलि भागवत का नाम सबसे ऊपर आता है.
अंजलि भागवत ने 10 मेडल जीते हैं, जिनमें उन्होंने 6 बार गोल्ड, 3 बार सिल्वर और 1 बार ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.
इसके अलावा यदि बात करें भारत की तो 564 मेडल के साथ भारत तीसरा सबसे सफल देश है, जिसके पास 203 गोल्ड, 190 सिल्वर और 171 ब्रॉन्ज है.