कोरोना की वापसी! भारत में तेजी से बढ़ रहे मामले, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

2019 में आए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हाहाकार मचा दिया था. लोगों का डर अभी धीरे-धीरे उभर ही रहा था कि कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है.

लोगों को लगने लगा था कि उनकी जिंदगी से कोरोना चला गया है, लेकिन हाल ही में इस वायरस से दो लोगों की मौत से शहरों में फिर सन्नाटा पसर रहा है.

भारत में कोरोना तेजी से पैर फैला रहा है. दो लोगों की इस वायरस से मौत की खबर ने देशभर में डर पैदा कर दिया है.

ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि अब इस वायरस से खुद को कैसे सुरक्षित रह सकते हैं...

भीड़भाड़ वाली जगहों, सार्वजनिक परिवहन, अस्पतालों में मास्क जरूर लगाएं.

बाहर से आने के बाद साबुन से अपने हाथों को धोएं. इसके अलावा सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें.

फिलहाल शादी, मेले या अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.

बूस्टर डोज जरूर लगवाएं. खासकर जिनकी उम्र 60 साल से अधिक हो या उन्हें पहले से कोई बीमारी हो.

पौष्टिक आहार लें, योग करें, अच्छी नींद लें. ताकि आपका इम्यून सिस्टम मजबूत हो.