पहली बार राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी शहनाई, राष्ट्रपति मुर्मू खुद कर रहीं शादी की तैयारियां
राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में पहली बार शहनाई गूंजेगी. इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी की शादी राष्ट्रपति भवन में होगी.
हर कोई ये जानने को बेताब है कि आखिर कौन है वो खुशनसीब जिसकी शादी ऐतिहासिक होने वाली है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवपुर की रहने वाली पूनम गुप्ता राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में 12 फरवरी को सात फेरे लेंगी.
पूनम सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और फिलहाल राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं.
उनकी शादी जम्मू कश्मीर में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगी. शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
इस ऐतिहासिक शादी में पूनम के करीबी रिश्तेदारों के साथ-साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होंगी.
परिवार के लोगों का कहना है कि पीएसओ के पद पर तैनात पूनम के व्यवहार और कामकाज से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेहद प्रभावित रही हैं.
जब उन्हें पूनम की शादी की जानकारी मिली तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह की व्यवस्था कर दी.
पूनम ने गणित में ग्रेजुएशन और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से से बीएड की परीक्षा भी पास की है.
उन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2018 में 81वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं. साल 2024 में उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था.