बालों को काला रखने में मददगार है ये पत्ता, आज से ही चबाना करें शुरू

आज के दौर में हर कोई सफेद और झड़ते बालों से परेशान है. लोग अपने बालों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं.

कुछ लोग तो कई ऐसे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल कर लेते हैं, जो उनके बालों को नुकसान पहुंचा देता है. 

ऐसे में आज हम आपको एक पत्ते के बारे में बताएंगे, जिसे चबाने मात्र से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं...

दरअसल, करी पत्ता हमें बालों से जुड़ी कई समस्या से छुटकारा दिला सकता है. आप इसे रोजाना सुबह चबा सकते हैं.

करी पत्ता बालों की खूबसूरती बढ़ाता है. इसे चबाने से स्किन भी चमकदार बनती है. बालों की शानदार ग्रोथ के लिए आप करी पत्ते और दही का मास्क तैयार कर सकते हैं.

इसके आलावा आप करी पत्ता, मेथी और आंवले से हेयर मास्क बनाएं. मास्क को 30 मिनट तक लगाए, फिर धो लें.

करी पत्ते और आंवला से भी हेयर मास्क बना सकते हैं. इसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं. दरअसल, करी पत्ते में मौजूद कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन हमारे बालों को गिरने से रोकता है.

करी के पत्ते में मौजूद अमीनो एसिड हमारे बालों में शाइनिंग लाने में काफी मददगार हैं.

करी पत्ते में विटामिन B, विटामिन C, प्रोटीन और भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो बालों को पोषण प्रदान करता है.