महाकुंभ 2025 पर 'साइबर ठगों' की नजर, मेले की बुकिंग के नाम पर कर रहे धोखाधड़ी
13 जनवरी, 2025 से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ की शुरुआत हो रही है.
45 दिनों तक चलने वाले इस मेले में दुनियाभर के श्रद्धालु हिस्सा लेने वाले हैं. वहीं, महाकुंभ पर साइबर ठग भी अपनी नजर लगाए बैठे हैं.
साइबर ठग कई फर्जी वेबसाइट्स के जरिए लोगों से मेले की बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं.
ऐसे में महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ की साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
पुलिस ने एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को ठगने के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया पर कई फर्जी वेबसाइट्स, लिंक और दूसरे प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं.
पुलिस ने कहा कि लोगों के साथ कई तरीके से ठगी की जा सकती है. कुछ फर्जी वेबसाइट्स, लिंक्स और प्लेटफॉर्म्स लोगों से चंदे के नाम पर पैसा ले सकते हैं.
इसके अलावा उनसे होटल, टेंट और ठहरने के दूसरे इंतजाम के नाम पर धोखाधड़ी की जा सकती है.
इनमें से कुछ प्लेटफॉर्म्स लोगों को वायरस वाली फाइल्स डाउनलोड करने को कह सकते हैं, जिससे यूजर के डिवाइस की एक्सेस हैकर्स के हाथ में जा सकती है.
ऐसे में किसी भी संदिग्ध वेबसाइट्स और लिंक्स पर क्लिक न करें. मेले से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए मेले की आधिकारिक वेबसाइट ही देखें.
किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति के साथ संवेदनशील, वित्तीय जानकारी और पासवर्ड शेयर न करें.