दुनिया के ऐसे देश, जहां एग्जिट पोल पर लगा है बैन, जानिए कहां क्या हैं नियम
5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान हुआ था. वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसस पहले एग्जिट पोल के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां एग्जिट पोल दिखाने पर बैन है. आइए हम आपको बताते हैं...
बता दें कि एग्जिट पोल एक सर्वे होता है, जो वोटिंग के दिन जारी किया जाता है. इस सर्वे के दौरान मतदान करके निकलने वाले वोटर्स से पूछा जाता है कि उन्होंने किसको वोट दिया है.
इस तरह कंपनियां आंकड़ों का विश्लेषण करके ये जानने की कोशिश करती है कि किसकी सरकार बन रही है.
भारत समेत अन्य देशों में एग्जिट पोल को लेकर अपना अलग कानून है. भारत में मतदान से पहले एग्जिट पोल नहीं दिखाया जा सकता है. वहीं अमेरिका में कभी भी एग्जिट पोल दिखाया जाता सकता है.
भारत में मतदान से 24 घंटे से लेकर महीनेभर पहले तक पोल्स का प्रसारण नहीं हो सकता है. वहीं, बल्गेरिया में इलेक्शन वाले दिन एग्जिट पोल दिखाना अपराध है. सिंगापुर में एग्जिट पोल पूरी तरह बैन है.
सिंगापुर का पार्लियामेंट्री इलेक्शन्स एक्ट चुनाव के दौरान किसी भी तरह के अनुमान लगाने को प्रतिबंधित करता है. नियम तोड़ने पर एक साल की सजा और तगड़ा जुर्माना हो सकता है.
यूरोपियन यूनियन के भी 16 ऐसे देश हैं, जहां ओपिनियन पोल्स बैन हैं. फ्रांस में वोटिंग वाले दिन के 24 घंटे पहले इलेक्शन पर एग्जिट पोल नहीं दिखाया जा सकता है.
इटली, लग्जमबर्ग और स्लोवाकिया में ये नियम 7 दिनों से ज्यादा का है. वहीं ब्रिटेन में ओपिनियन पोल के नतीजे दिखाए जा सकते हैं. लेकिन एग्जिट पोल का टेलीकास्ट तब तक नहीं हो सकता है, जब तक चुनाव खत्म नहीं होता है.