Delhi Metro का हो रहा विस्तार, दो नए कॉरिडोर में जानिए कहां बनेंगे स्टेशन और इंटरचेंज
Delhi Metro News: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत 2 कॉरिडोर का शिलान्यास कर सौगात देंगे.
दरअसल, जेएलएन स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मेट्रो के नए रूट इंद्रलोक को इंद्रप्रस्थ और लाजपत नगर को साकेत जी ब्लॉक से जोड़ा जाना है.
आपको बता दें कि दोनों रूट की लंबाई 20 किमी से अधिक है. इस रूट के बनने के बाद कनेक्टिविटी बढ़ेगी और लगभग ढाई लाख लोगों को फायदा होगा.
इस प्रोजेक्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मंजूरी दी है. दोनों कॉरिडोर को बनाने में कुल 8,399 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें केंद्र से 4,309 करोड़ और बाकी दिल्ली सरकार और इंटरनेशनल फंडिंग से जुटाया जाएगा.
दरअसल, इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर को ग्रीन लाइन के एक्सटेंशन के लिए किया जा रहा है. इसके साथ ही ये 6 अलग-अलग लाइन को क्रॉस करेगा, जिससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
आपको बता दें कि इसके तहत बनने वाला लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर पूरी तरह से एलिवेटेड होगा. ये 4 लाइनों को एक दूसरे से जोड़ेगा.
लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक के मेट्रो कॉरिडोर में आठ एलिवेटिड स्टेशनों होंगे. यह मेट्रो एंड्रयूज गंज और ग्रेटर कैलाश-1 जैसे अहम इलाकों से होकर गुजरेगी.
इस कॉरिडोर पर आठ नए इंटरचेंज स्टेशन बन जाएंगे. जिसके बाद मौजूदा मेट्रो नेटवर्क की कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी.
दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के दौरान कुल 65 किलोमीटर का नया कॉरिडोर बनाया जा रहा है. ये कॉरिडोर भी इसी का हिस्सा होंगे. इनका अलग-अलग चरण में विस्तार किया जाएगा.
खास बात ये है कि इसे मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि लाजपत नगर से साकेत G ब्लॉक का रूट 8.4 किमी और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ लाइन 12.4 किमी लंबी होगी.
इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर के विस्तार में रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइन के साथ जोड़ेगा. लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक गलियारा सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और वॉयलेट लाइन को जोड़ेगा.