किसके सिर पर दिल्‍ली का ताज रख सकती है BJP, CM की रेस में ये 7 नाम 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 48 सीट पर जीत हासिल की है. वहीं, आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर ही सिमट गई. 

27 साल के बाद बीजेपी दिल्ली में सत्ता वापसी कर रही है. अब हर किसी की निगाह इस पर टिकी है कि भाजपा किसे मुख्यमंत्री बना सकती है. 

मुख्यमंत्री की रेस में फिलहाल 7 लोगों के नाम की चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो नाम... 

इस लिस्ट में सबसे पहले पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा का नाम है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को 4099 वोट से हराया है. 

दूसरे स्थान पर मनोज तिवारी का नाम है. पूर्वांचल वोटर्स के बीच मनोज तिवारी काफी फेमस हैं. ऐसे में भाजपा उन्हें भी मुख्यमंत्री बना सकती है. 

मनजिंदर सिंह सिरसा की नाम तीसरे स्थान पर है. भाजपा उनको आगे करके पंजाब में पकड़ मजबूत कर सकती है.

भाजपा स्मृति ईरानी को भी आगे कर सकती है. स्मृति एक बड़ा महिला चेहरा हैं. 

विजेंद्र गुप्ता की संघ और संगठन में मजबूत पकड़ है. ऐसे में भाजपा उन्हें भी मुख्यमंत्री बना सकती है. 

मोहन सिंह बिष्ट की संघ और संगठन में पकड़ अच्छी है. इसके साथ ही उनका पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छा प्रभाव है. ऐसे में भाजपा उन्हें भी आगे कर सकती है.

मुख्यमंत्री की रेस में वीरेंद्र सचदेवा के भी नाम की चर्चा है.