दिल्ली-एनसीआर में डेंगू से एक की मौत, ऐसे करें खुद का बचाव

दिल्ली-एनसीआर में डेंगू अपना तेजी से पैर पसार रहा है. डेंगू से नोएडा अथॉरिटी के एजीएम आशीष भाटी का निधन हो गया है.

आशीष भाटी पूर्व मंत्री और वरिष्ठ समाजसेवी हरीशचंद्र भाटी के बेटे थे और वो डेंगू से पीड़ित थे.

उनकी मौत से लोगों के मन में डर बैठ गया है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि डेंगू से बचाव के लिए क्या-क्या करना चाहिए.

डेंगू से बचने के लिए घर से बाहर जाते समय हमेशा ढके हुए कपड़े पहने. साथ ही मौजे और जूते भी पहनें.

सोते समय हमेशा मच्छरदानी लगाकर ही सोएं. इससे आप मच्छरों के साथ-साथ अन्य कीड़ों से भी बच सकते हैं.

मच्छरों से बचने के लिए नीलगिरी के तेल में नींबू का रस मिलाकर उसमें पानी डाल दें और घर में स्प्रे कर दें. इससे मच्छर दूर भागते हैं.

आमतौर पर मच्छर गंदगी और पानी में पनपते हैं. ऐसे में घर में कहीं भी पानी न जमा होने दें. कूलर, गमले, टंकी के पानी को हमेशा साफ करते रहें.

दिन के समय मच्छर ज्यादा एक्टिव रहते हैं और घुटने के नीचे काटते हैं. इसलिए दिन में फुल कपड़े पहनें और मॉस्किटो रेपेलेंट का इस्तेमाल करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)