देव दीपावली पर कर लें ये उपाय, रातोंरात चमक उठेगी किस्मत
सनातन धर्म में कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि के दिन दीपों का त्योहार देव दीपावली मनाया जाता है.
मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था.
जिसके बाद सभी देवी-देवताओं ने धरती पर आकर दीप जलाकर खुशियां मनाई थी.
उस दिन से ही देव दिवाली मनाने की परंपरा चली आ रही है.
शास्त्रों में इस दिन के लिए कुछ ऐसे खास उपाय बताए गए हैं, जिसे करने से मनुष्य को विशेष लाभ मिलता है.
देव दीपावली के दिन मिट्टी या आटे के दिये में घी या तेल डालकर उसे जलाएं. उसी में 7 लौंग भी डाल लें. ऐसा करने से लोगों के जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है. साथ ही दरिद्रता का नाश होता है.
देव दीपावली के दिन देव स्थान या सरोवर पर जाकर दीप दान अवश्य करें. इस उपाय को करने से सभी देवी-देवता प्रसन्न होकर विशेष कृपा प्रदान करते हैं.
देव दीपावली के दिन रात के वक्त घर में दीपक जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती.
देव दीपावली के दिन विष्णु भगवान की मूर्ति पर 11 तुलसी के पत्ते धागे की सहायता से बांध दें. इससे मां लक्ष्मी धन आगमन की राह खोल देती हैं.