तुलसी विवाह के दिन करें इन चीजों का दान, जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि
सनातन धर्म में देवउठनी एकादशी यानी तुलसी विवाह का विशेष महत्व होता है.
मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के योग निद्रा से जागते ही सभी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं.
इस दिन कन्या के विवाह की तरह ही तुलसी और शालीग्राम का विवाह कराया जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी विवाह के दिन कुछ चीजों का दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि तुलसी विवाह के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए...
तुलसी विवाह के दिन वस्त्र, अन्न और आभूषण का दान करना शुभ माना जाता है. इन चीजों का दान करने से संपन्नता आती है.
हिंदू धर्म में कन्या दान सबसे बड़ा दान है. इस दिन तुलसी माता को अपनी बेटी मानकर विधि-विधान से पूजा करने और कन्या दान करने से भगवान विष्णु की कृपा से मनोवांछित फल मिलते हैं.
तुलसी विवाह के दिन धान, मक्का, गेहूं, उड़द, बाजरा और चावल आदि का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है.
इन चीजों का दान करने से जीवन में सुख-शांति आती है और सकारात्मकता का वास होता है.