'उसे रंगे हाथ पकड़ा...', Dhanashree ने Yuzvendra पर लगाए ये आरोप
एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं.
जबसे ये शो शुरू हुआ है, तबसे धनश्री सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब शो पर उन्होंने अपने एक्स पति युजवेंद्र चहल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
शो पर कुब्रा सैत ने धनश्री से पूछा कि उन्हें कब एहसास हुआ कि ये रिश्ता नहीं चल पाएगा.
इसका जवाब देते हुए धनश्री कहती हैं - "पहले साल में और मैंने शादी के दूसरे महीने ही उसे (युजवेंद्र) को रंगे हाथ पकड़ा था."
धनश्री का ये जवाब सुनकर कुब्रा हैरान रह जाती हैं. बता दें कि ये पहली बार है जब धनश्री ने युजवेंद्र पर धोखा देने का आरोप लगाया है.
धनश्री ने एलिमनी को लेकर भी कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि एलिमनी को लेकर जो बातें हो रही हैं, वो पूरी तरह गलत और बेबुनियाद हैं.
धनश्री ने कहा कि यह सब बहुत जल्दी हो गया क्योंकि तलाक आपसी सहमति से हुआ था. इसलिए जब लोग एलिमनी की बातें करते हैं, तो वो गलत हैं.
सिर्फ इसलिए कि मैं चुप हूं, इसका मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी कहेंगे.
बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2020 में शादी की थी. वहीं, दोनों ने 2025 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया.