धनतेरस पर क्यों खरीदी जाती है झाड़ू, बेहद खास है वजह
हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.
धनतेरस के पर्व का विशेष महत्व है. इस खास दिन पर भगवान धन्वंतरि के साथ मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा की जाती है.
धनतेरस के दिन सोना चांदी और पीतल खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि मान्यता है कि इसी के साथ इस दिन झाड़ू भी खरीदी जाती है, जिसे शुभ माना जाता है.
आइए आपको बताते हैं इस विशेष दिन पर झाड़ू खरीदने का मुख्य कारण क्या है…
धनत्रयोदशी के विशेष अवसर पर सोना चांदी खरीदने का महत्व है. वहीं, इस इस दिन झाड़ू खरीदने का भी विशेष महत्व है.
अगर मत्स्य पुराण की मानें तो झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. कहा जाता है धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर की बरकत बनी रहती है.
वहीं, इस विशेष दिन पर फूल और सीक वाली झाड़ू खरीदने का विधान है.
झाड़ू खरीदने से लेकर झाड़ू रखने तक के कई नियम बताए गए हैं. ऐसी मान्यता है कि झाड़ू को कभी भी खड़ा कर के नहीं रखना चाहिए.
झाड़ू खड़ा कर के रखना काफी अशुभ माना जाता है. कोशिश यही की जानी चाहिए कि झाड़ू हमेशा ऐसी जगह पर हो जहां से वो किसी की नजर में ना आए.