18 या 24 कैरेट सोना... कौन होता है ज्यादा टिकाऊ और किफायती
दिवाली का त्योहार आने वाला है. वहीं, उससे पहले धनतेरस पर सोने की खरीदारी करने की परंपरा है.
लेकिन आभूषण खरीदते वक्त लोगों को ये परेशानी होती है कि वो 24 कैरेट सोना लें या फिर 18 कैरेट.
ऐसे में आपकी इस परेशानी को हम दूर करते हैं और आइए जानते हैं कि कौन सा सोना टिकाऊ और किफायती होता है...
बता दें कि 24 कैरेट और 18 कैरेट सोने में केवल शुद्धता में अंतर होता है. जहां 24 कैरेट सोने में 99.9% शुद्ध सोना होता है.
वहीं, 18 कैरेट सोने में 75% सोना होता है और बाकी 25% तांबा, चांदी या बाकी धातुएं मिली होती हैं.
जिससे 18 कैरेट सोने की कीमत सस्ती होती है. साथ ही ये ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होता है.
इसके अलावा 18 कैरेट सोना काफी ज्यादा मजबूत होता है. इसमें मिलाए गए धातु इसे लचीला बनाते हैं.
24 कैरेट सोने को निवेश के उद्देश्यों से इस्तेमाल किया जाता है.
ऐसे में अगर आप रोजाना पहनने के लिए सोना खरीद रहे, तो आपको 18 कैरेट सोना ही खरीदना चाहिए.