दिवाली में मंदिर की सफाई के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना...

दिवाली का त्योहार आते ही घरों में सपाई शुरू हो जाती है. सबसे पहले लोग अपने मंगिर की सफाई करते हैं और उसे सजाते हैं.

हिंदू घरों में मंदिर का स्थान सबसे खास और पवित्र माना जाता है. प्रतिदिन लोग अपने पूजा घर में देवी देवताओं की विधिवत पूजा करते हैं.

शास्त्रों में मंदिर की साफ-सफाई को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है वरना सुख-समृद्धि दूर भाग जाती है.

आइए जानते हैं कि मंदिर की सफाई करते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए...

रात का समय देवी देवताओं के विश्राम का समय होता है. ऐसे में भूलकर भी रात में मंदिर की सफाई नहीं करनी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.

शास्त्र के अनुसार, मंदिर में पूजा करने के तुरंत बाद मंदिर की सफाई नहीं करनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता का वास होता है.

अगर मंदिर में धूप, अगरबत्ती या दीपक जल रहा है, तो उस दौरान भी मंदिर की सफाई नहीं करनी चाहिए.

इसके अलावा गुरुवार के दिन भूलकर भी मंदिर की सफाई नहीं करनी चाहिए. मंदिर की सफाई के लिए शानिवार का दिन शुभ माना जाता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)