इस दिवाली इलेक्ट्रिक पटाखों से मनाएं खुशियां, ऐसे करें इस्तेमाल
सनातन धर्म में दिवाली पर्व का विशेष महत्व है. रोशनी का ये त्योहार प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
लोग अपने घर को दीयों से रोशन कर आतिशबाजी करते हैं. इन पटाखों से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हैं, साथ ही इनसे आग लगने का खतरा भी होता है.
ऐसे में हम आज आपको एक पटाखे के बारे में बताने जा रहे, जिससे न पॉल्यूशन होगा, न आग लगने की टेंशन.
पटाखों से निकलने वाले धुएं से वातावरण दूषित होता है. इसलिए सरकार इनपर प्रतिबंध भी लगा देती है. ऐसे में आपके पास इलेक्ट्रिक पटाखों का ऑप्शन है.
इससे आप बिना वातावरण दूषित किए दिवाली की खुशियां मना सकते हैं. ऐसा करके आप वातावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे सकते हैं.
दरअसल, ये पटाखे साउंड स्विच के साथ मार्केट में आ गए हैं. इस बॉक्स से आप बिना किसी चिंता के पटाखों की आवाज़ का अनुभव कर सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक पटाखों में आपको कई ऑप्शन मिल जाते हैं. जैसे- क्रैकर साउंड, एलईडी रेड लाइट और पर्यावरण प्रोटेक्शन. ये पटाखे एक रिमोट से कंट्रोल होते हैं.
केवल एक बटन से आप क्रैकर साउंड एक्सपीरियंस कर सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक पटाखों की कीमत की बात करें, तो इनकी कीमत लगभग 4,999 रुपये है.
लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको इन पटाखों की खरीद पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. यहां आप 2,999 रुपये में ये पटाखे खरीद सकते हैं.