पितृ पक्ष में भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, लगता है पितृदोष

सनातन धर्म में पितृ पक्ष को बेहद ही महत्वपूर्ण अवधि माना जाता है. क्योंकि इस दौरान हमारे पितर पृथ्वी पर वास करते हैं.

पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण और श्राद्ध किया जाता है. पूर्वजों का आशीर्वाद पाने के लिए गरीबों, जानवर और पक्षियों को भोजन भी कराया जाता है.

इस साल 7 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो रहा, जिसका समापन 21 सितंबर को होगा.  

शास्त्रों के अनुसार, श्राद्ध पक्ष के दौरान कुछ चीजों का खरीदारी करना भी अशुभ माना जाता है. इन चीजों को खरीदने से पितर नाराज होते हैं. आइए जानते हैं...

पितृ पक्ष के दौरान नई प्रॉपर्टी, फ्लैट, जमीन या दुकाना, वाहन खरीदना वर्जित है. इस दौरान ये चीजें खरीदने से परिवार में पितृ दोष का प्रभाव बढ़ता है.

पितृ पक्ष के दौरान सोने-चांदी के जेवर या आभूषण नहीं खरीदना चाहिए. इस दौरान नए कपड़े भी न खरीदें. ऐसा करने से पितृ नाराज होते हैं.

पितृ पक्ष के दौरान घर के लिए नए बर्तन नहीं खरीदना चाहिए. इससे पितर की नाराजगी झेलनी पड़ती है.

पितृ पक्ष में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे- फ्रिज, कंप्यूजर, मशीन आदि खरीदना अशुभ होता है. इस दौरान भोग-विलास के जुड़े सामान खरीदने से बचना चाहिए.

पितृ पक्ष में रसोईघर से जुड़ी कुछ सामग्री जैसे- सरसों का तेल, झाड़ू और नमक नहीं खरीदना चाहिए. इससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.