मकर संक्रांति पर इन बातों का रखें ध्यान, वरना जीवन में आने लगेंगी अड़चनें
हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का पर्व बेहद ही खास होता है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं.
इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन गंगा स्नान कर, दान-पुण्य करने का विधान है.
ऐसा करने से मनुष्य को विशिष्ट फल की प्राप्ति होती है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. वरना सूर्य देव रुष्ट हो जाते हैं.
आइए जानते हैं कि मकर संक्रांति के दिन क्या नहीं करना चाहिए...
मकर संक्रांति का पर्व बहुत ही शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भूलकर भी मांस, लहसुन, प्याज जैसे तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
ऐसा करने से सूर्य देव रुष्ट होते हैं और मनुष्य के जीवन में अड़चनें आने लगती हैं.
शास्त्रों के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी अपने बड़ों का अपमान न करें. साथ ही गरीबों का भी निरादर करने से बचें. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो, वो पाप का भागी बनता है.
मकर संक्रांति पर गंगा स्नान करना बेहद शुभ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन स्नान करने के पश्चात ही भोजन करें.
अगर कोई स्नान किए बिना ही भोजन का सेवन करता है तो, उसके घर दरिद्रता का वास होता है.
शास्त्रों के अनुसार, मकर संक्रांति पर भूलकर भी सिगरेट, शराब, गुटके जैसे नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मनुष्य के जीवन से सुख-समृद्धि चली जाती है.