फेस्टिव सीजन में करने वालें हैं ऑनलाइन शॉपिंग? इन बातों का रखें ध्यान 

नवरात्रि, दशहरा, दिवाली का पर्व अब आने वाला है. फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही लोग खरीदारी में जुट जाते हैं.

फेस्टिवल सीजन आते ही ईकॉमर्स वेबसाइट पर सेल शुरू हो जाती है और लोग जमकर खरीदारी करते हैं. 

हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग करते समय स्कैम से सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि फेस्टिव सीजन में साइबर फ्रॉड चूना लगाने की फिराक में रहते हैं.

ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग करते समय किन-किन चीजों से बचकर रहना चाहिए... 

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त हमेशा भरोसेमंद वेबसाइट से ही खरीदारी करें. जैसे Flipkart, Amazon, Pepperfry, ShopClues. दूसरे वेबसाइट पर भुगतान करने से पहले उसकी समीक्षाएं पढ़ें कि वो सुरक्षित है या नहीं.

त्योहारों का सीजन आते ही कई बार व्हाट्सएप, मैसेज या अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अनजाने लिंक भेजे जाते हैं. इस लिंक में आपको आकर्षक ऑफर या डिस्काउंट के बारे में बताया होता है. ऐसी लिंक पर भूलकर भी न क्लिक करें. इसे जानने का सबसे आसान तरीका है कि, जिस वेबसाइट की शुरुआत में Https:// लिखा होता है वो सेफ है.

अलग-अलग वेबसाइट पर एक ही उत्पाद की कीमत अलग हो सकती है. ऐसे में शॉपिंग करने से पहले हर वेबसाइटों पर उस प्रोडक्ट की तुलना जरूर करें. इससे आपको ही मुनाफा होगा.

किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदने से पहले उसके रिव्यू चेक करें. क्योंकि कई बार उत्पाद की फोटो कुछ और रहती है और सामने से बिल्कुल अलग होती है. 

ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते समय डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि ये सबसे आसान तरीका माना जाता है. वहीं, अगर आप किसी और ऑप्शन को पेमेंट के लिए चुनते हैं तो, सुनिश्चित कर लें कि वो सुरक्षित है या नहीं.