फॉरेन ट्रिप पर जाने का है प्लान, तो कुछ चीजों का रखें ध्यान, वरना झेलनी पड़ सकती है परेशानी

ज्यादातर लोगों का ये सपना होता है कि वो अपनी जिंदगी में एक बार विदेश यात्रा करें.

हालांकि, आजकल विदेश की यात्रा करना एक आम बात हो गई है. लंबी छुट्टियां बिताने के लिए लोग विदेशों में घूमने का प्लान बना लेते हैं.

लेकिन अगर आप पहली बार अपनी विदेश यात्रा करने वाले हैं, तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. वरना आप परेशानी में फंस सकते हैं.

अगर आप फॉरेन ट्रिप पर जाने का प्लान बना लिए हैं, तो सबसे पहले बुकिंग कर लें और अपने सभी डॉक्यूमेंट को भी याद से रख लें.

विदेश यात्रा से पहले अपने पासपोर्ट का एक्सपायरी डेट चेक कर लें. क्योंकि विदेश जाने के लिए पासपोर्ट 6 महिने के लिए वैद्य होना चाहिए.  

जिस भी जगह आप जाने का प्लान कर रहे हैं, वहां के कानून की जानकारी ले लें. इसके अलावा आपको विदेशी मुद्रा भी बदलवानी होगी.

अपनी विदेश यात्रा से पहले अपना बॉडी चेकअप करा लें. इसके साथ ही मेडिकल रिपोर्ट भी अपने साथ रखें.

विदेश यात्रा से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपको किन-किन जगहों पर घूमना है.