आ गई सर्दी, गीजर इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना...

सर्दी का मौसम आते ही घरों में गीजर का इस्तेमाल बढ़ जाता है. ठंडे मौसम में गीजर बहुत साथ देता है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गीजर का गलत इस्तेमाल करते समय आपकी छोटी गलती जानलेवा साबित हो सकती है. 

दरअसल, कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां लापरवाही के चलते गीजर फटने या गैस लीक होने से लोगों की जान चली जाती है. 

ऐसे में गीजर का इस्तेमाल करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

जब गीजर के अंदर का पानी ज्यादा गर्म हो जाता है और भाप बनने लगती है तो उसका दबाव बढ़ जाता है. 

अगर सेफ्टी वाल्व सही से काम नहीं कर रहा हो या किसी ने उसे ब्लॉक कर दिया हो तो यह प्रेशर बाहर नहीं निकल पाता. ऐसे में गीजर के फटने का खतरा बढ़ जाता है.

अक्सर लोग इलेक्ट्रिक गीजर को काफी समय तक ऑन रखते हैं या फिर गीले हाथों से उसका स्विच छू लेते हैं. यह एक बहुत बड़ी गलती है. नमी और करंट का मेल बेहद खतरनाक हो सकता है. 

गैस गीजर ऑक्सीजन की खपत करता है और कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़ता है. अगर बाथरूम में वेंटिलेशन नहीं है तो यह गैस अंदर भर सकती है और दम घुटने जैसी स्थिति पैदा कर सकती है. 

गीजर का इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विस करवा लें. अगर गीजर से किसी तरह की आवाज़ आ रही है या उसमें से पानी लीक हो रहा है तो उसे तुरंत बंद करवा दें. 

अगर आप इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो उसे नहाने के दौरान चालू न रखें पहले पानी गर्म कर लें, फिर स्विच बंद कर दें.