फोन पर भूलकर भी न करें इन शब्दों का इस्तेमाल, वरना एजेंसियों के रडार पर आ जाएंगे आप
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में सुरक्षा को लेकर एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.
खुफिया एजेंसियां लगातार कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रही, जो भारत के खिलाफ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी का काम कर रहे हैं.
भारत में सुरक्षा के लिहाज से सर्विलांस को और भी तेज कर दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी फोन पर कुछ गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तो आप एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं.
आइए जानते हैं कि फोन पर किन शब्दों का इस्तेमाल करने से आपको बचना चाहिए...
अगर आप कॉल ये मैसेज पर संवेदनशील शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.
देश की एजेंसियां जिनमें इंटेलिजेंस ब्यूरो, नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी और साइबर क्राईम सेल शामिल हैं. वो आम लोगों के फोन कॉल्स और इंटरनेट ट्रैफिक पर निगरानी रख रही हैं.
ऐसे में अगर आप देश विरोधी या आतंकवाद से जुड़े किसी शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.
जैसे अगर आप हैकिंग, ब्लास्ट, आरडीएक्स, अटैक, बम जैसे शब्दों को इस्तेमाल करते हैं, तो आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं.
अगर आप नेशनल सिक्योरिटी को थ्रेट पहुंचाने वाले शब्दों का इस्तेमाल बार-बार करते हैं, तो पुलिस आपसे पूछताछ कर सकती है.