न्यू ईयर पर करें इन चीजों का दान, सदैव बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

कुछ ही दिनों में नए साल की शुरुआत होने वाली है. हर कोई खुशियों के साथ नए साल का प्रारंभ करना चाहता है.

पूरे साल जीवन में खुशहाली बनी रहे, इसके लिए लोग साल के पहले दिन कई तरह के उपाय करते हैं. 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, न्यू ईयर के पहले दिन जरूरतमंदों को कुछ चीजों का दान करने से व्यक्ति के जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं.

आइए जानते हैं कि नए साल पर किन चीजों को दान करना चाहिए…

यदि आपके घर में सुख-शांति नहीं रहती है या परिवार में सदैव लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, तो आप जरूरतमंदों को अनाज दान कर सकते हैं. 

इससे परिवारजनों के रिश्तों में मिठास बनी रहती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है. 

आप नए साल पर गाय को चारा खिला सकते हैं या गौशाला में चारा दान कर सकते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपका पूरा साल शुभ और फलदायी बना रहता है.

यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो आप नए साल पर शनिदेव को काली चीजों का दान कर सकते हैं. 

ऐसा करने से आपको शनिदेव की कृपा दृष्टि प्राप्त होती है और जीवन में कभी भी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है.