नवमी से लेकर सिंदूर खेला तक, नोट करें दुर्गा पूजा के 5 दिनों का कैलेंडर

इस साल 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई है. जिसका समापन 1 अक्टूबर को होगा. 

दुर्गा पूजा का पर्व आश्विन शुक्ल की षष्ठी तिथि से लेकर विजयादशमी तक चलता है.

इस साल 28 सितंबर से दुर्गा पूजा शुरू हो रही और 2 अक्टूबर को समाप्त होगी. 

दुर्गा पूजा के दौरान अलग-अलग दिनों में कई रस्में निभाई जाती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं पांच दिनों के दुर्गा पूजा उत्सव में किस दिन कौन सी पूजा होगी.

षष्ठी तिथि (28 सितंबर 2025)- कल्पारम्भ, अकाल बोधन, आमंत्रण और अधिवास

सप्तमी तिथि (29 सितंबर 2025)- कोलाबौ पूजा

महा अष्टमी (30 सितंबर 2025)- भोग-आरती, संधि पूजा

महा नवमी (1 अक्टूबर 2025)- महा नवमी पूजा, दुर्गा बलिदान और नवमी होम

दशमी तिथि (2 अक्टूबर 2025)- सिंदूर खेला, दुर्गा विसर्जन, रावण दहन