Elon Musk कभी राष्ट्रपति नहीं बन सकते, आखिर डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कही थी ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का श्रेष्य टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को दिया जाता है.
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद ये चर्चा होने लगी थी कि एलन मस्क अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं.
लेकिन इन सभी अफवाहों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि एलन मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह...
ट्रंप ने कहा था कि एलन मस्क बेहद होनहार और मेहनती शख्स हैं. लेकिन वो अमेरिका के राष्ट्रपति कभी नहीं बन सकते हैं, क्योंकि उनके पास राष्ट्रपति बनने का संवैधानिक अधिकार नहीं है.
दरअसल, अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए कुछ नियम हैं.
जिसके मुताबिक जो भी शख्स अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहा है, उसका अमेरिका का जन्मजात नागरिक होना जरूरी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव वो शख्स ही लड़ सकता है, जो अमेरिका में पैदा हुआ है. ऐसे में मस्क कभी राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं, क्योंकि उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ है.
राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए वही शख़्स योग्य माना जाता है, जो अमेरिका में कम से कम 14 साल तक रहा है.
इतना ही नहीं राष्ट्रपति की कुर्सी के लिए वही शख्स योग्य है, जो अमेरिका में पैदा हुआ है या जिस शख्स के माता-पिता अमेरिकी नागरिक हैं.