ना टॉप यूनिवर्सिटी की डिग्री, ना बड़ी कंपनी में अनुभव, Elon Musk अपनी कंपनी में इन लोगों को देंगे जॉब

टेस्‍ला के मालिक एलन इन दिनों अपने 'एवरीथिंग ऐप' बनाने के फैसले के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं.

हमेशा टैलेंट को प्राथमिकता देने वाले एलन मस्क ने युवाओं को नौकरी का शानदार ऑफर दिया है.

एलन मस्‍क सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी ढूंढ रहे युवाओं को खास मौका दे रहे हैं.

एलन मस्क ने X एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "जॉब के लिए अप्‍लाई करने वालों के लिए यह जरूरी नहीं है कि उन्होंने कहां से पढ़ाई की है या किस बड़ी कंपनी में काम किया है.

बस, आपको अपने बेस्ट प्रोजेक्ट और रिज्‍युमे को code@x.com भेजें." मस्क अपने महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍ट एवरीथिंग ऐप के लिए हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की तलाश में हैं.

बता दें कि एवरीथिंग ऐप मस्क के महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍ट्स में शामिल है. इसके ऐप के जरिए मैसेजिंग के अलावा भी कई चीजें की जा सकेंगी.

इस प्लेटफॉर्म पर ई-कॉमर्स शॉपिंग, फाइनेंस सर्विसेज, पीयर-टू पीयर पेमेंट्स सहित कई सर्विसेस को एक्सेस किया जा सकेगा.

ऐसी जानकारी सामने आई है कि ये ऐप काफी समय से एलन मस्क की पाइपलाइन में है.

इसे अमेरिकी नागरिकों के लिए सुपरऐप के तौर पर डेवलप किया जाएगा.