Elon Musk इंटरव्यू में पूछते हैं ऐसा सवाल, फट से पकड़ लेते हैं सामने वाले का झूठ
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ जॉब इंटरव्यू के सवाल कैसे होते हैं. ये जानने के लिए आप इंजीनियरिंग या बिजनेस स्ट्रैटेजी के कठिन सवालों की कल्पना कर सकते हैं.
न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, 2017 से मस्क ऐसा सवाल पूछते हैं, जो बहुत आसान है. हालांकि, वह झूठ पकड़ने में माहिर हैं. मस्क का कहना है, 'मुझे उन सबसे मुश्किल समस्याओं के बारे में बताएं, जिन पर आपने काम किया और उसे कैसे सुलझाया.'
दरअसल, ये सवाल सामान्य इंटरव्यू का सवाल लग सकता है, लेकिन असल में ये चालाक रणनीति का हिस्सा है. मस्क ऐसे सवाल उम्मीदवार के अनुभव के बारे में जानने के लिए करते हैं.
मस्क झूठ बोलने वालों और सच्चे लोगों में आसानी से अंतर कर सकते हैं. एक रिसर्च ने भी पुष्टि की है कि मस्क का तरीका काम करता है.
ये एक तकनीक है, जिसे 'असिमेट्रिक इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट' कहते हैं. इसका इस्तेमाल कर इंटरव्यू लेने पर लोगों का झूठ पकड़ने के लिया जाता हैं. इसलिए उम्मीदवार को अपने अनुभव के बारे में विस्तार से बताना चाहिए.
जर्नल ऑफ अप्लाइड रिसर्च इन मेमोरी एंड कॉग्निशन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, यह तरीका इसलिए काम करता है क्योंकि सच्चे लोग ज्यादा विस्तार से जवाब देते हैं, जबकि झूठ बोलने वाले अक्सर अपने जवाबों को धुंधला रखते हैं.
आइए बताते हैं ये कैसे काम करता है? जो लोग सच बोल रहे होते हैं, उन्हें अपने अनुभवों पर भरोसा होता है और वे आसानी से विस्तार से बता सकते हैं. वे उन चुनौतियों के बारे में बात कर सकते हैं जिनका सामना किया, समस्या को सुलझाने के लिए जो कदम उठाए, और जो परिणाम मिले.
दूसरी तरफ, झूठ बोलने वाले अक्सर सोचते हैं कि कम बोलने से वे पकड़े नहीं जाएंगे, इसलिए वे धुंधले या छोटे जवाब देते हैं. लेकिन अध्ययन के लेखकों में से एक कोडी पोर्टर के अनुसार, यह रणनीति उल्टी पड़ जाती है.
पोर्टर बताते हैं, 'छोटी-छोटी बातें जांच का आधार होती हैं. अगर कोई विस्तार से जवाब देता है, तो यह पता लगाना आसान होता है कि वह झूठ बोल रहा है या सच.'
हालांकि, मस्क का तरीका सिर्फ झूठ पकड़ने के बारे में नहीं है. वह 'असाधारण क्षमता' के सबूत भी ढूंढ रहे हैं. वह इस सवाल का इस्तेमाल यह देखने के लिए करते हैं कि उम्मीदवारों में वास्तव में वो काबिलियत और अनुभव है या नहीं जिसका वो दावा करते हैं.
अगर कोई व्यक्ति किसी मुश्किल समस्या को कैसे सुलझाया, इसके बारे में विस्तार से बता सकता है, तो यह एक अच्छा संकेत है कि वह भविष्य में भी ऐसा ही कर सकता है.