Elon Musk के हाथ अमेरिका के सरकारी विभाग की कमान, सीक्रेट इन्फॉर्मेशन पर घमासान
Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप सरकार में सरकारी कार्यदक्षता विभाग का गठन किया गया है.
इसकी कमान टेस्ला के मालिक और अरबपति एलन मस्क को सौंपी गई है.
वहीं, मस्क के इस विभाग को मेडिकेयर कस्टमर पेमेंट सिस्टम समेत कई फाइनेंशियल डाटा हाथों लग गया है.
मस्क तक कुछ संवेदनशील सूचना न पहुंचाने पर ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी के 2 वरिष्ठ अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है.
'एसोसिएट प्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जानकारी एक पूर्व और एक वर्तमान अमेरिकी अधिकारी ने दी.
पूर्व अधिकारी के मुताबिक मस्क के सरकारी कार्यदक्षता विभाग ने जिस मेडिकेयर कस्टमर पेमेंट सिस्टम और वित्तीय डाटा तक पहुंच प्राप्त की है उसमें खूफिया रिपोर्ट भी शामिल है.
पहले उनकी टीम के पास इस तक पहुंचने के लिए कोई आवश्यक सुरक्षा मंजूरी नहीं थी.
ऐसे में जानकारी देने से मना करने के लिए USAID के 2 सुरक्षा अधिकारियों जॉन वोरहेस और डिप्टी ब्रायन मैकगिल को कानूनी रूप से बाध्य किया गया था.